खाना खाने के बाद उल्टी क्यों होती है | खाना खाने के बाद उल्टी महसूस होने की असली वजह | Boldsky

2021-08-06 80

Feeling like vomiting or vomiting immediately after eating food, this problem occurs due to many reasons. Doctors havegiven several reasons for feeling nauseous after eating food. He told that one reason for this can also be acidity. As soon as food enters the stomach, the stomach produces acid and it causes acid reflux and increases the chances of vomiting. Similarly, eating too much food also causes vomiting. So at the same time, anxiety and stress also cause vomiting. Vomiting is common in pregnancy. Jaundice, vomiting also occurs due to loss of blood. There can be many reasons for feeling nauseous after eating this kind of food.

खाना खाने के तुरंत बाद उल्टी जैसा महसूस होना या उल्टी हो जाना यह समस्या कई कारणों से होती है। डॉक्टर्स ने खाना खाने के बाद उल्टी महसूस होने के कई कारण बताए हैं। उन्होंने बताया कि इसका एक कारण एसिडिटी भी हो सकती है। खाना जैसे ही पेट में जाता है तो पेट एसिड बनाता है और उससे एसिड रिफ्लक्स होता और उल्टी की संभावना बढ़ जाती है। इसी तरह ज्यादा खाना खाने से भी उल्टी की परेशानी होती है। तो वहीं, चिंता व तनाव भी उल्टी का कारण बनते हैं। गर्भावस्था में उल्टी होना आम बात है। पीलिया, खून की कमी की वजह से भी उल्टी आती है। इस तरह खाना खाने के बाद उल्टी महसूस होने के कई कारण हो सकते हैं।

#KhanaKhaneKeBadUltiKyuHotiHai

Videos similaires